
पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में नर हाथी गणेश की शल्यक्रिया आज सफलतापूर्वक संपन्न हुई। विदित हो कि विगत 15 दिनों से गणेश उम्र लगभग 28 वर्ष के अगले बाएं पैर में फाइब्रोसिस होने के कारण एक फुटबॉल के आकार की आकृति निर्मित हो गई थी, जिसके कारण हाथी को अत्यधिक पीड़ा हो रही थी। पैर में सूजन आ जाने के कारण उसे चलने फिरने में दिक्कत हो रही थी।
पन्ना टाइगर रिज़र्व कार्यालय से मिली अधिकृत जानकारी के अनुसार बुधवार 14 जुलाई को सुबह हांथी कैम्प हिनौता में एस.डब्ल्यू.एफ.एच. जबलपुर की टीम एवं पन्ना टाइगर रिजर्व की टीम ने मिलकर इस फुटबॉल नुमा आकृति की शल्यक्रिया की गई। शल्यक्रिया के दौरान हाथी गणेश को बेहोश किया गया। वन्य प्राणी चिकित्सक डॉ. संजीव गुप्ता ने बताया कि सर्जरी सुबह 07 बजे से 9.30 बजे तक लगभग ढाई घण्टे चली। आपने बताया कि हांथी के आगे वाले बांये पैर में फुटबाल के आकार की आकृति निकल आई थी, जिसका इलाज किया जा रहा था। लेकिन चलने-फिरने में परेशानी होने तथा तकलीफ बढ़ने पर पार्क प्रबंधन द्वारा सर्जरी से गाँठ निकालने का निर्णय लिया गया।
Write a comment ...